एक ही वर्ष में दस लाख से अधिक! वाकई बहुत ही अच्छा लक्ष्य है। आसान भी है और एक साल सच मे बहुत ज़्यादा समय होता हैं। हम सिर्फ यूट्यूब की ही बात करे तो हर महीने 2 से 4 लाख तो कई यूट्यूबर कमाते ही है। आसान मैं इसलिए कह रहा हु क्योंकि जब आप का लक्ष्य इतना ऊँचा है तो आप इतनी ही मेहनत या तकनीक भी लगाने को तैयार ही होंगे।
ज़्यादा बड़े स्केल के लिए पैसे भी ज़्यादा ही लगते है लेकिन कम पैसों में आपको मैं एक तरीका बताता हूं। ज़्यादा से ज़्यादा ₹10000 या ₹15000 में आप यह चँनेल शुरू कर सकते हो। और आप मे काबिलियत रही और सोच समझकर चले तो यकीन मानिए आप अपने दस लाख रुपये के लक्ष्य को शायद पार कर ही ले। काबिलियत की बात इस लिए कही की इसके लिए आप को कुछ लोगो को अपने साथ जोड़ना होगा। मैं पार्टनरशिप की बात नही कर रहा हु लेकिन आप को कई लोगो के साथ कि जरूरत पड़ेगी। आप का यह सफल प्रयास हो सकता है।
आप को बस शहर छोड़ कर निकलना है और कोई जरूरतमंद गाव ढूंढना है जहाँ के लोग भी किसी मदद के इंतज़ार में हो या फिर अपने या अपने या किसी मित्र के गाँव जाए जहा लोग आप का साथ दे सके जो भले जरूरतमंद ना हो लेकिन उत्साही हो। किराये पर बड़े बर्तन ले, 2 से 4 हज़ार में राशन और गैस का प्रबंध करे, हो सके तो गाव वालो से खाना बनवाइए या खुद बनाये या कोई रसोइया जो भंडारे में खाना बनाते है उन्हें पकड़े और गाव में ही भोज लगवाए। उदाहरण के लिए यूट्यूब चैनल Aroundmebd देख ले। आप यही सब हिंदी में करे।
इस तरह के चैनेल का विचार इस लिए बताया क्योंकि आप को सब एक ही वर्ष में करना है और इस प्रकार के चैनल को तो एक या दो वीडियो में ही मोनेटाइज़ेशन मिल जाएगा और हर महीने 8 से 10 वीडियो बनाकर सही तकनीक से लोगो तक पहुँचाकर आप अपना लक्ष्य शायद पा ही ले। वरना और भी रास्ते है जैसे भुवन बाम जैसा कोई चैनेल बनाओ, या निशा मधुलिका जी की तरह कुकिंग चैनेल। यह सब नामुमकिन तो नही लेकिन आप का लक्ष्य भी तो बड़ा है इसलिये मेहनत और हुनर दोनों दिखाना भी पड़ेगा और यह सब एक साल में ही हो जाये ये तो जरूरी नही इसके लिए वक़्त लग सकता है। इस लिए कुछ ऐसा करे जो खास भी हो और लोगो को पसंद आये।
Comments
Post a Comment